आरोपी 14 सितम्बर पर पुलिस रिमांड पर, चोरी किए गए समान की जल्द रिकवरी की जाएगी-एसपी
इन्दौरा – मोनु ठाकुर
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत क्षेत्र में हुई चोरियों के संदर्भ में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सुरड़वां गाँव की महिला कांता देवी ने 20 अगस्त को शिकायत पत्र दिया था कि उसके घर में 19 अगस्त को दिन के समय में ही चोरी की घटना को अंजान व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया है और चोर उसके स्वर्ण व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर गए हैं।
जिस पर पुलिस छानबीन कर रही थी। वहीं पुलिस टीम से हवलदार देवेन्द्र सिंह, हवलदार राजकुमार, हवलदार मोंटी गुलेरिया, हबलदार संजय कुमार, कांस्टेबल रमन कुमार, कॉन्स्टेबल रजनीश गुलेरिया ने मंड मंजवाह में नाका लगाया हुआ था कि इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो युवक वहाँ आए और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके पास कुछ ऐसी वस्तुएँ पाई गई, जिनका प्रयोग चोरी आदि के लिए किया जाता है।
जिस कारण पुलिस ने उनसे जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सब सच उगल दिया। आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, निवासी गाँव पिंड जलाला, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर ( पंजाब ) तथा विल्सन पुत्र सतपाल सिंह, निवासी गाँव पिंड टाला गढ़, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर ( पंजाब ) के रूप में हुई।
इन्होंने अपने साथ चोरी की घटनाओं में पंकज पुत्र करतार सिंह, निवासी फत्तु बाग मुकेरियां, जिला होशियारपुर ( पंजाब ) के भी शामिल होने की बात स्वीकार की। जिस पर पुलिस टीम ने बाकी आरोपियों को भी धर दबोचा। और माननीय न्यायालय ने तीनों को 14 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चोरी किए गए सामान की रिकवरी के लिए कारवाई कर रही है और इन लोगों ने अन्य किन किन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, इस बारे छानबीन की जा रही है।