कबाड़ की आढ़ में नकली शराब का धंधा चलने वाले पुलिस ने किया गिरफ्तार, सैक्टर 4 के पास नारयल गाँव में कैमिकल की मिलावट कर बनाता था नकली शराब
सोलन – रजनीश ठाकुर
परवाणू पुलिस ने नकली शराब का अवैध धंधा चलने वाले हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति की पहचाना रिंकू बैहल पुत्र सुभाष चंद, निवासी गांव अब्दुल्लापुर कलौनी पिंजौर, तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा के तौर पर हुई है।
आरोपी व्यक्ति कबाड़ की दुकान की आड़ में अवैध शराब बनाने के साथ-साथ उसकी तस्करी को अंजाम देता था। आरोपित के पकडे जाने की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना परवाणू की टीम को गुप्त सूचना मिली की रिंकू बैहल परवाणू के सैक्टर 4 के गांव नरयाल में शराब बेचने का धंधा करता है। उसने यह एक गोदाम किराये पर ले रखा है तथा यह व्यक्ति इस गोदाम में शराब को स्टोर करके रखता है।
- जिस पर सूचना उपरांत परवाणू पुलिस द्वारा गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम में पांच अदद पेटी शराब अग्रेजी मार्का 999 POWER STAR FINE WHISKY कुल 60 बोतलें प्रत्येक 750ml,
- देसी शराब मार्का टैंगो सन्तरा 5 पेटी कुल 60 बोतलें प्रत्येक 750ml,
- 6 अदद पेटी शराब देसी मार्का शौकिन संतरा कुल 72 बोतलें प्रत्येक 750ml
- व 4 अदद पेटी देसी शराब मार्का टैंगो संतरा जिसमें कुल 96 अध्धे प्रत्येक 375ML,
- एक अदद पेटी जिसमें देसी शराब मार्का टैंगो संतरा जिसके अन्दर कुल 50 पव्वे प्रत्येक 180ML
- तथा 8 अदद बोतलें मार्का टैंगो संतरा प्रत्येक 750 ML प्रत्येक FOR SALE IN UT CHANDIGARH,
- 68 लेवल रंगीला संतरा व 44 सीलें, एक अदद सीलिंग मशीन, एक अदद बोतल पाऊच मशीन, एक अदद बोतल प्लास्टिक जिसमें स्वीट ऑरेंज फ्लेवर व एक अदद शीशी कांच BRAND PEACOCK,
- दो पेटी खाली बोतलें व 250 ढ़क्कन बोतल बरामद हुए।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह अवैध शराब का धंधा पिछले 4 सालों से परमाणु क्षेत्र में कर रहा है और इस बार इसने छह महीने पहले सैक्टर 4 में एक दुकान कबाड़ी का काम करने के बहाने किराये पर ली और तब से ये इसमें अवैध शराब का काम करने में लगा हुआ है।
आरोपी हरियाणा और चंडीगढ़ से भारी मात्रा में शराब स्मगल करके लेकर आता था और इसमें पानी, स्वीटनर और तीन चार तरीक़े के कैमिकल मिलाकर इसको एडिल्टरेट करके बॉटल्स को अच्छे से सील करके और फेक होलोग्राम और लेबल्स लगाकर स्थानीय जनता को स्मगल कर देता था।
आरोपी अवैध शराब का एक बड़ा स्मगलर है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ अवैध शराब का धंधा करना, धोखा धड़ी करना, जालसाजी करना और हानिकारक केमिकल्स मिलाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करना जुर्म धारा 39 excise act, 420, 468, 471 ipc में मुक़दमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ़्तार कर मुक़दमा दर्ज कर आगामी जाँच जारी है।