ज्वाली राजा का तालाब और ढसोली मार्ग हुआ बदहाल, सड़क ने किया नदी का रूप धारण
ज्वाली – शिबू ठाकुर
लोकनिर्माण विभाग उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ज्वाली राजा का तालाब मार्ग पर हरनोटा गांव का संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाल है। उक्त मार्ग पर पानी निकासी को लेकर नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश के दौरान पानी सड़क पर बहता है और एक नदी का रूप धारण कर लेता है।
वहीं इसके साथ दूसरी और ढसोली नमन धूप फैक्ट्री के पास भी निकासी नालियां बंद पड़ी होने से भूमि कटाव से ग्रामीणों की जमीन को नुक़सान पहुंच रहा है हालांकि लोक निर्माण विभाग ने पिछले साल सड़क तो पक्की कर दी लेकिन सवाल यह है कि जल निकासी की व्यवस्था किए बिना बनाई गई सड़क कब तक ठीक रह पाएगी।
वही लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के समय जल निकासी प्रबंध पर ध्यान नहीं दिया है। वहीं बुद्धिजीवियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त संपर्क सड़क पर भूमि कटाव को रोकने के लिए जल निकासी के लिए पक्की नालियां का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाए। ताकि सड़क ज्यादा समय तक उपयोगी साबित हो।
लोकनिर्माण विभाग ज्वाली अधिशाषी अभियंता के बोल
जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग ज्वाली के अधिशाषी अभियंता रवि भूषण से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जो निकासी नालियां बंद पड़ी है वह खोली जाएगी और जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।