कुल्लू – आदित्य
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में वसंत पंचमी के साथ 40 दिवसीय होली उत्सव शुरू हो गया है। अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ गुरुवार को इसका शुभारंभ हो गया। होली तक इस उत्सव को मनाया जाएगा।
ढालपुर में भगवान रघुनाथ के सम्मान में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई और हजारों लोगों ने रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हजारों लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रघुनाथ के रथ को खींचकर पुण्य कमाया।
इससे पहले भगवान रघुनाथ अपने देवालय रघुनाथपुर से पालकी में सवार होकर आए। रास्ते में लोगों ने अपने आराध्य देवता का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
इस दौरान रघुनाथ पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस के कड़े पहरे में रथ मैदान पहुंचे। जहां वसंत पंचमी और होली उत्सव शुरू होने की रस्मों को निभाया गया। यहां पर रघुनाथ की पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम-भरत मिलन हुआ, जिसके हजारों लोग साक्षी बने।
इसके बाद हनुमान ने लोगों को गुलाल लगाया। अस्थायी शिविर में लोगों ने एक-दूसरे पर गुलाल फेंका और रघुनाथ का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद भगवान रघुनाथ अपने अस्थायी शिविर से रथ में सवार होकर रथ मैदान पहुंचे और यहां पालकी में सवार होकर अपने देवालय रवाना हुए। वैरागी समुदाय के लोगों ने होली गीत गाए।
यहां भी मनाया उत्सव
हरिपुर, नग्गर ठावा, मणिकर्ण और वशिष्ठ में भी वसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। इन सभी देव स्थलों पर देव परंपरा अनुसार गुलाल उड़ाया गया। हरिपुर में वसंत पंचमी पर शनिवार को देवता ठाकुर माधवराय की भव्य रथयात्रा निकली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। बता दें कि ढालपुर, मणिकर्ण, वशिष्ठ, हरिपुर और नग्गर से भगवान रघुनाथ का इतिहास जुड़ा हुआ है।