50 वर्षीय व्‍यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगा कर की इहलीला समाप्त

--Advertisement--

Image

ज्वालामुखी- शीतल शर्मा

पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत रविवार रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार निकटवर्ती शासन गांव का अश्वनी कुमार पुत्र हरि राम, दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। रविवार रात को उसने घर में अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया। स्वजनों ने कमरा खोलने के लिए आवाजें दी। जिस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें शक हुआ। स्वजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अश्वनी ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। आत्‍महत्‍या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से स्‍वजनों के बयान कलमबद्ध कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है, जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएग। पुलिस नियम अनुसार मामले की तफ्तीश करेगी। फिलहाल बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related