चम्बा – भूषण गुरुंग
कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता समीक्षा सम्मेलन दिनांक 29.मार्च.2022 को पोलिंग स्टेशन ककीरा जरेई 1, ककीरा जरेई 2, चलामा, घटासनी कस्बा, बकलोह , मिहाल, बैरिया, तलाहरा, बलेरा .1, बलेरा .2, धुडा सप्पड, फोगला (भराड़ी) पोलिंग स्टेशनों का समीक्षा सम्मेलन घटासनी में रखा गया है।
भटियात ब्लॉक कांग्रेस,भटियात युवा कांग्रेस, महिला ब्लॉक कांग्रेस भटियात और सभी फ्रंटल संगठनों के पद अधिकारियों और कार्यकर्ताओ से विनम्र निवेदन है कि कार्यकर्ता समीक्षा सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।