14 साल बाद पुत्र कार्तिकेय से मिले बिजली महादेव, भव्‍य मिलन में सैकड़ों लोगों ने लिया आशीर्वाद

--Advertisement--

Image

कुल्लू- मनदीप सिंह

आराध्य देव बिजली महादेव अपने पुत्र कार्तिकेय से मिलने 14 साल बाद सिमसा पहुंचे। सैकड़ों कारकूनों व देवलुओं सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में पिता-पुत्र का भव्य मिलन हुआ। जैसे ही आराध्य देव बिजली महादेव सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पहुंचे तो कार्तिकेय भी सैकड़ों श्रद्धालुओं व कारकूनों के साथ पिता को लेने इस ऐतिहासिक स्थान पर पहुंचे। दोनों देवताओं के मिलन के समय समस्त सिमसा क्षेत्र देव वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा।

देवाधिदेव बिजली महादेव व कार्तिकेय की जय से माहौल भक्तिमय हो गया। लगभग आधा घंटा चले इस देव समागम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने आराध्य देवों से सुख व समृद्धि का आशीर्वाद लिया। देवता बिजली महादेव के कारदार अमर नाथ के पुत्र बिनेदर सिंह जम्‍वाल ने बताया कि सोमवार को सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पिता पुत्र का 14 साल बाद भव्य मिलन हुआ।

आराध्य देव बिजली महादेव शाही स्नान करने 11 नवंबर को रवाना हुए थे। सोमवार को पिता-पुत्र एक ही स्थान पर रहेंगे और मंगलवार को पुत्र से मिलने के बाद बिजली महादेव माता हिडिंबा से मिलने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले देवता बिजली महादेव 2007 में शाही स्नान को मनाली आए थे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी देव स्थलों में बिजली महादेव अपने देवलुओं संग दस्तक देकर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं। जहां भी देवता जा रहे हैं वहां सुख समृद्धि के लिए हवन पाठ हो रहे हैं। आराध्य देव 19 नवंबर को शाही स्नान कर 26 नवंबर को देवालय पहुंचेंगे।

कार्तिकेय के पुजारी केशव राम शर्मा व कारदार युवराज व देवता कमेटी के सदस्य रोशन ठाकुर ने बताया कि  आराध्य देव बिजली महादेव 14 साल बाद मनाली आए हैं। उन्होंने बताया कि पिता पुत्र के भव्य मिलन हुआ। बता दें कि कुल्‍लू दशहरे में भी सैकड़ों देवी-देवताओं का भव्‍य मिलन होता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related