100 रुपये में कार्ड बनाओ, देश भर में कैशलेस सफर कर आओ।
चम्बा – भूषण गुरूंग
एचआरटीसी ने चंबा में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की शुरुआत कर दी है। कार्ड बनाने के लिए नया बस अड्डा में सोमवार से विशेष काउंटर लगाया जाएगा। अभी तक बीस कार्ड बनाकर लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं। इस कार्ड के जरिये अब लोग देश भर में कैशलेस सफर कर सकेंगे।
किराये के भुगतान के अलावा कार्ड की मदद से पार्किंग फीस भी चुकाई जा सकेगी। निगम की बसों में क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के अलावा अब यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से भी किराये का भुगतान कर सकेंगे।
एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम, हरियाणा रोडवेज, मुंबई की बसों में भी यात्रा की जा सकेगी। यह कार्ड 100 रुपये शुल्क देकर बनाया जा सकता है। मौके पर आधार कार्ड उपलब्ध करवाना होगा। कुछ ही देर में यह कार्ड लाभार्थी के हाथ में होगा।
इसकी खासियत है कि यह कार्ड बिना इंटरनेट भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ऑनलाइन या किसी भी एचआरटीसी बस काउंटर से रिचार्ज किया जा सकता है। इससे बाजार में खरीदारी भी की जा सकती है।
यह कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ”वन नेशन, वन कार्ड” विजन के तहत बनाया गया है। इससे डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। निगम की ओर से इस कार्ड की विशेषता के बारे में यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। चंबा बस अड्डे में विशेष काउंटर भी लगाया जा रहा है। संवाद
शुगल सिंह, आरएम, चंबा डिपो के बोल
जिला चंबा में अब तक नेशनल कॉमन मोबिलिटी के करीब बीस कार्ड बन चुके हैं। सोमवार को विशेष शिविर भी लगाया जाएगा। 100 रुपये में यह कार्ड बनाया जा सकेगा। इसके लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।