हैड कांस्टेबल संदीप चंदेल को जयराम ठाकुर ने नवाजा जीवन रक्षा पदक

81
--Advertisement--

मंडी- नरेश कुमार

----Advertisement----

सरकाघाट डीएसपी ऑफिस में तैनात हैड कांस्टेबल संदीप चंदेल ने पीएम के बाद अब सीएम के हाथों जीवन रक्षा पदक लेकर पूरे सरकाघाट क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संदीप चंदेल को सोलन के ठोड़ो मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संदीप को प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया है।

सरकाघाट के साथ लगते बसंतपुर पंचायत के रसैण गांव निवासी हैड कांस्टेबल संदीप चंदेल जब 2016 में धर्मपुर थाना में तैनात थे, तो उन्होंने भारी उफान पर बह रही सोन खड्ड में नहाते हुए डूब रहे वीरेंद्र कुमार पुत्र देश राज औरंगाबाद बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को अपनी जान की परवाह न करते हुए डूबने से बचाया था।

इस साहसिक कार्य के लिए मुख्य आरक्षी संदीप चंदेल को भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने यह सम्मान दिया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here