नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला का सव सेंटर बना। जिसका निरीक्षण करने आज एचपीसीए जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा, जिला काँगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी असीम अग्रवाल और जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर राजेश्वर सिंह, विवेक धीमान और वंशदीप आए थे।
इन्होंने खेल क्षेत्र का निरीक्षण करके गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ को एचपीसीए का सब सेंटर प्रदान किया। इस सब सेंटर का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों का खेल के क्षेत्र में हुनर निखारना है। नगरोटा सुरियाँ में एचपीसीए का सब सेंटर प्रदान करने से न केवल स्कूल के बच्चों को अपितु अन्य बच्चों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। बहुत जल्द इस स्कूल में क्रिकेट के विभिन्न वर्गों के बच्चों के ट्रायल का आयोजन होने जा रहा है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा और अन्य निरीक्षक अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने आपस में बातचीत करके यह फैसला लिया कि बहुत ही जल्द इस स्कूल में एचपीसीए का सब सेंटर शुरू हो जाएगा।
इस ग्रामीण क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला का सब सेंटर खुलने जैसी बहुत बड़ी उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार तथा स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने सभी इलाका वासियों और विशेष कर हमारे युवा पीढ़ी को बधाई दी, जिनसे इस खेलक्षेत्र में कई उभरते हुए सितारे चमकेंगे ।
अंत में स्कूल प्रबंधक डॉ॰ गुलशन कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने एचपीसीए के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।