शाहपुर- नितिश पठानियां
हिमाचली ड्राइवरों के लिए दुबई व क़तर में जॉब का सुनहरा मौका। दुबई व क़तर की कम्पनी टैक्सी ड्राइवर,बस ड्राइवर हैवी ड्राइवरों के बम्प्पर भर्ती करवाने जा रही । अपने पासपोर्ट व प्रमाण पत्रों के साथ 8 नवंबर को गोपाल होटल चंबी में साक्षात्कार के लिए पहुंचे।
साक्षात्कार उत्तीर्ण करने पर शुरुआती तनख्वाह पैंतीस हजार से पैंतालीस हजार तक पाएं। साक्षात्कार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आज ही 7814712771 व 8837696468 पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करवाएं।