
शाहपुर, नितिश पठानियां
मीडिया जगत में अपनी सेवाएं देने के साथ प्रदेश के अग्रणी चैनल हिमखबर ने अब इस महामारी में समाज सेवा का बीड़ा भी उठाया है।
इसी कड़ी में हिमखबर न्यूज चैनल द्वारा नागरिक अस्पताल में सेनिटाइजर पंप भेंट किया ताकि, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने में सहायता की जा सके। गौर हो कि हिमखबर समय समय पर आम लोगों की भी सहायता कर रहा है। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है ।
