कांगड़ा,राजीव जसवाल:-
हिन्दोस्तान स्काउट एन्ड गाइड के जोनल ऑर्गनाइजेशन कमिश्नर ईश्वर सिंह व अन्य अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व दिग्गज मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया जी के साथ उनके आवास में स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया। हिमाचल में एसोशिएशन के सफल पुनर्गठन के शुभकामनाएं दी।उन्होंने बताया उन्हें बचपन से स्काउट का अनुभव है उन्होंने कहा कि वो एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहते है कि एक पुराने स्काउट्स पुनः हिमाचल में विस्तार किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि वो स्काउटिंग एंड गाइडिंग इस मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए एसोशिएशन के साथ हर समय खड़े है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के लिए पूरा सहयोग है । और हिमाचल की समस्त टीम को अपना आश्रीवाद दिया ।
वहीं ईश्वर सिंह ने बताया कि वो स्कूल में स्काउटिंग और गाइडिंग मूवमेंट को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे ताकि स्कूली छात्रों व महाविद्यालयों में छात्रों में उच्च चरित्र का निर्माण हो सके।उन्होंने बताया कि हिमाचल में काफी बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर अन्य अधिकारी नवीन वशिष्ट,अरुण कुमार व अन्य मौजूद रहे।