हरसर पंचायत के वार्ड नं-5 में सरकारी सीमेंट की 17 बोरियां बनी पत्थर

--Advertisement--

जिम्मेवारी लेने को कोई नहीं तैयार, एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

ज्वाली – अनिल छांगु

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत हरसर में सरकारी सीमेंट की 17 बोरियां पत्थर होने का मामला उजागर हुआ है। पिछले करीबन छह माह पहले वार्ड नं-5 का यह कार्य वार्ड नं-6 की वार्ड सदस्य ने ले लिया था तथा सीमेंट भी उनके नाम से सेंक्शन हुआ।

ग्राम पंचायत हरसर के वार्ड नं-5 में सुरिंदर कुमार के मकान के पीछे डंगा लगाने का कार्य पास हुआ था जिसके लिए सरकारी सीमेंट की करीबन 40 बोरियां सेक्शन हुई जिसमें 18 बोरियां तो कार्य में लगा दी गईं जबकि 22 बोरियां शेष बची रहीं। डंगे की लोहे की प्लेटें मलबे में दब गई हैं तथा कार्य अधूरा पड़ा है।

कमरे में रखी गई 22बोरियों में से 17बोरियां पत्थर बन चुकी हैं जिनका अब कोई भी लाभ नहीं मिल सकता। आखिरकार किसकी गलती से सरकारी सीमेंट खराब हुआ है इसकी कोई भी जिम्मेवारी नहीं ले रहा है। प्रधान द्वारा संबंधित वार्ड सदस्य को जिम्मेवार ठहरा रही है तो वार्ड सदस्य इसके लिए प्रधान को जिम्मेवार बता रही है।

तकनीकी सहायक ने प्रधान व वार्ड सदस्य को इसका दोषी बताया और कहा गया कि इसकी शिकायत जिलाधीश कांगड़ा, बीडीओ नगरोटा सूरियां व जिला पंचायत अधिकारी को दी गई है लेकिन बीडीओ ने ऐसी शिकायत मिलने से इंकार कर दिया। सवाल यह है कि अब इसकी रिकवरी किससे होगी तथा दोषी पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड सदस्य करतारो देवी के बोल

इस बारे में वार्ड नं-6 की सदस्य करतारो देवी ने कहा कि मेरे नाम से एक मस्टरोल निकला था जिसका काम करवा दिया गया लेकिन बाद में प्रधान ने लेवर नहीं दी जिस कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह बोरियां हम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के कार्य से लेकर आए थे।

पंचायत प्रधान ममता चौधरी के बोल

पंचायत प्रधान ममता चौधरी ने कहा कि यह सीमेंट वार्ड सदस्य करतारो देवी के नाम इशू हुआ है तथा कार्य भी उनके वार्ड का ही लगा है। हमें इसकी जानकारी है।

तकनीकी सहायक ओम प्रकाश के बोल

इस बारे में तकनीकी सहायक ओम प्रकाश ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधीश कांगड़ा, बीडीओ नगरोटा सूरियां व जिला पंचायत अधिकारी से की गई है। सीमेंट प्रधान के पास जाता है तथा प्रधान ही आगे इशू करता है।

बीडीओ शाम सिंह के बोल

इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह ने कहा कि मेरे ध्यान में मीडिया के माध्यम से यह मामला आया है। अगर सीमेंट खराब हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...