स्वास्थ्य शिविर में स्कूल के 399 विद्यार्थियों की जांच की
चम्बा – भूषण गुरूंग
आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टुंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्थ ब्लॉक समोट की तरफ से डॉक्टर शिवा ठाकुर, फार्मासिस्ट बबीता, एएनएम सोनिया ने अपनी सेवाएं दी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है, जिससे सभी बच्चे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें; और समुदाय के सभी बच्चों को व्यापक देखभाल भी प्रदान की जा सके।
इस कार्यक्रम में जन्म से 18 वर्ष की आयु के बच्चों की 4 डी- जन्म के समय दोष, रोग, कमी और विकास में देरी के लिए जांच शामिल है, जिसमें प्रारंभिक पहचान और तृतीयक स्तर पर सर्जरी सहित मुफ्त उपचार और प्रबंधन के लिए 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियां शामिल हैं।
स्वास्थ्य शिविर में स्कूल के बच्चों का एनीमिया बीमारी की जांच के लिए सभी लगभग 399 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।