भाम्बला, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट में आज से स्कूलों में रौनक लौटनी शुरू हो गई हैं ! 10वीं ,11वीं और 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू हो गई है ! ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना करते हुए स्कुल खोलने को कहा है ! नियमित कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं !
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भांबला के प्रधानाचार्य दिनेश नारंग ने बताया की पहले ही दिन बच्चों में स्कूल आने का काफी उत्साह देखा गया और अधिकतर बच्चे स्कूल पहुंचे हैं ! सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
स्कूल परिसरों के प्रवेश द्धार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी ! बच्चों की संख्या अधिक होने पर हर स्कूल में लंच टाइम और आने-जाने की टाइमिंग अलग होगी। सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा ! उन्होंने कहा कि एसओपी व अन्य दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन किया जाएगा !
वहीं, पहले दिन स्कूल पहुंचे विद्यार्थीयों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं में काफी दिक्क़ते थी , जैसे नेटवर्क की मोबाइल की होमवर्क ठीक से चैक न होना डाउट क्लियर न हो पाना जो अब ठीक हो जाएगी !