सोशल मीडिया पर विदेशी युवक से दोस्ती, महंगे गिफ्ट के लालच में युवती ने गवाएं 12 लाख

--Advertisement--

सोशल मीडिया पर विदेशी युवक से दोस्ती, महंगे गिफ्ट के लालच में युवती ने गवाएं 12 लाख

शिमला, 14 जून – नितिश पठानियां

राजधानी शिमला की एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना इस कदर मंहगा पड़ गया कि उसे लाखों का चूना लग गया। विदेशी युवक ने पहले युवती का भरोसा जीता और फिर भारत घूमने आने के दौरान मंहगे गिफ्ट का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए।

ठगी का शिकार होने के बाद युवती ने बालूगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित युवती शिमला शहर में निजी नौकरी करती है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिफ्ट पार्सल के लालच में आकर युवती ने अपने परिचितों से करीब छह लाख रुपये उधार लेकर आरोपी फेसबुक फ्रेंड के खाते में भी जमा करवाये। माना जा रहा है कि नाइजीरियन गिरोह ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।

शिमला की बालूगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है। मामले के अनुसार युवती की मारियो सूलीवान नाम के विदेशी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों ने वाट्सअप नम्बर भी एक-दूसरे से साझा किये थे। युवती से कहा गया कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आएगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फेसबुक फ्रेंड से उसकी व्हाट्सएप पर लगातार बात हो रही थी। इसी साल 29 अप्रैल को फेसबुक फ्रेंड ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है और मनी एक्सचेंज के लिए कुछ पैसों की जरूरत है।

विदेशी फेसबुक फ्रेंड ने बताया कि भारत की सरकार के हिसाब से विदेशी मुद्रा को भारत की मुद्रा में कन्वर्ट करना है इसीलिए मुझे पैसे जमा करने हैं। जिसके बाद पीड़िता से अलग-अलग में कुछ रकम ट्रांसफर कराई गई।

आरोपितों ने पूरी चेन बनाकर युवती को ठगी का शिकार बनाया। युवती के पास फर्जी कस्टम अधिकारी का भी दिल्ली से फोन आया था कि आपके नाम से उपहार आये हैं, जिसे छुड़ाने के लिए आपको कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। इस तरह शातिरों के झांसे में आकर युवती ने कुल 12 लाख रुपये गंवा दिए। इसमें छह लाख की रकम युवती ने परिचितों से उधार ली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...