सिरमौर में HPS निश्चिंत नेगी ने संभाला कार्यभार, बतौर SP पहली पारी

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में निश्चिंत सिंह नेगी ने पुलिस अधीक्षक (SP) का पदभार संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने नाहन पहुंचकर आधिकारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) योगेश रोल्टा, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल, डीएसपी पांवटा साहिब मनविंदर सिंह ठाकुर और पुलिस विभाग के समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले में नशे पर रोक लगाना है। विशेष रूप से चिट्टे जैसी घातक नशीली पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन नशे के आदी व्यक्ति न केवल अपना नुकसान करते हैं, बल्कि अन्य अपराधों में भी संलिप्त हो जाते हैं।

नेगी ने बताया कि सिरमौर जिला कई अन्य राज्यों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है, जिससे अवैध नशे की तस्करी की संभावना बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में विशेष प्रबंध किए जाएंगे, ताकि नशा जिले तक न पहुंच सके।

पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि 11 फरवरी से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिले में करीब 11,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि निश्चिंत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश सरकार के 2007 बैच के एचपीपीएस अधिकारी हैं। उनका कुल्लू में कमांडेंट होम गार्ड के पद से पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला हुआ है। बतौर पुलिस अधीक्षक यह उनकी पहली नियुक्ति है।

निश्चिंत सिंह नेगी इससे पहले भी सिरमौर जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और डीएसपी के रूप में कार्य किया है, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों की गहरी समझ है। नेगी की छवि एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में चिट्टे सहित युवक पकड़ा, कहां बेचने जा रहा था, पता लगाएगी पुलिस

शाहपुर - नितिश पठानियां पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के...

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी...