सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला में एक नहीं बल्कि एक साथ 2 से 3 तेंदुए एक साथ मुख्य सड़क मार्ग पर चहलकदमी करते हुए मोबाइल के कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि इन तेंदुओ को कैमरे में कैद करने वाला शख्स मौके पर तीन तेंदुए होने की बात कर रहा है, लेकिन कैमरे में 2 तेंदुए जरूर सड़क पर चहलकदमी करते हुए देखे जा सकते हैं।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरिपुरधार सड़क मार्ग पर रेणुका जी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर धनोई पुल के समीप का है। प्रत्यक्षदर्शी काकू राम के अनुसार यह घटना वीरवार रात 9 बजे के आसपास की है, जहां एक साथ तीन तेंदुए सड़क पर देखे गए।
डीएफओ परमिंदर सिंह के बोल
उधर, श्री रेणुका जी के डीएफओ परमिंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो धनोई पुल के समीप का है, जो वीरवार रात का है। उन्होंने बताया कि मीटिंग सीजन होने की वजह से संभवता 2 तेंदुए एक साथ देखे गए होंगे।