सिंहुता की नव विवाहिता ने अपने जीवन की इहलीला की समाप्त

--Advertisement--

गरनोटा की मिनाक्षी ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलिला की समाप्त।

सिंहुता – अनिल संबियाल 

जिला चम्बा की तहसील सिहुन्ता के गरनोटा कस्बे मिनाक्षी देवी उम्र 23 साल पत्नी अनुज कुमार ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिनाक्षी देवी सुपुत्री करनैल जिला कांगडा के नूरपुर की थी जिसकी अभी तीन साल पहले ही शादी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक मिनाक्षी देवी का अपने ससुराल वालों के साथ लड़ाई झगड़ा चल रहा था। मिनाक्षी का आरोप था कि उसका पति नशा करके उसके साथ मारपीट करता था। और वह कोई नौकरी वगैरा भी नहीं करता था। जिसके चलते पिछ‌ले तीन वर्षों से ही दोनो में अनबन – चल रही थी।

मिनाक्षी देवी पिछले वर्ष भी अपना ससूराल छोड कर अपने मायके चली गई थी। मायके वालों ने फिर समझा बुझा कर मिनाक्षी को उसके ससुराल गरनोटा भेज दिया था।

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमारटम करवा कर शव को मायके वालों के सुपुर्द कर दिया है। और मायके वालो के ब्यानों के आधार पर मिनाक्षी के पति अनुज कुमार, ससुर लाल सिंह और सास वीना देवी के खिलाफ मुकदमा दायर करके तीनों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। अभी बाकी की जांच जारी है।

इस संदर्भ में जब मृतका की माता रीना देवी से उनके दुरभाष नम्बर . 7018758584 पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि अनुज कुमार जो कि मेरा दामाद लगता था वह अकसर नशा करके मेरी बेटी को मारता पीटता था।

अगस्त महीने वर्ष 2024 में भी मेरी बेटी को मारा था जिसके चलते मिनाक्षी चार महिने हमारे घर अपने मायके रही थी। फिर मिनाक्षी का ससुर लाल चन्द चार-पांच आदमी लेकर मेरी लड़की को ले जाने आया था।

मृतका की माँ रीना देवी ने बता‌या कि लड़की के ससुर ने उसे फोन कर बताया की मिनाक्षी की तबीयत खराब होने के कारण वह टांडा ले गए है फिर बाद में फोन आया कि उसकी डैथ हो गई।

मेरी बेटी के गले पर काले रंग के निशान थे, जिससे यह लग रहा है कि उन्होंने मेरी बेटी को गला दवा कर मारा है। मायके पक्ष ने चम्बा प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related