शाहपुर – कोहली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर की ओर से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगणपट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 120 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसमें निक्षे आईडी बनाई गई।
इस अवसर पर तिब्तीयो के टोंक लेन हॉस्पिटल धर्मशाला की तरफ से आए हुए वाहन के माध्यम में चेस्ट एक्सप्रेस करवाया गया। इस शिविर में 97 महिलाएं व 27 पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की चिकित्सा करवाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर इस शिविर में भाग लिया।
इस स्वास्थ्य शिखर की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कविता ठाकुर ने की। इस मौके पर डॉ आशीष कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक अजमेर ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षका अनीता ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक नरेंद्र बलौरिया, स्थानीय सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं ने इस शिविर में अपना योगदान दिया।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने आए हुए लोगो का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने का आश्वासन दिया।