साढ़े पांच किलो चरस के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चरस के साथ दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े पांच किलो से अधिक चरस बरामद की है। शिमला पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ खदेड़ो अभियान जारी है।

इससे पहले इसी सप्ताह रामपुर पुलिस की टीम ने राधे गिरोह का भंडाफोड़ था। कुमारसैन में डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ राधे गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पुलिस ने शाही महात्मा नाम के एक गिरोह के करीब 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौर हो कि अप्पर शिमला में ड्रग तस्करी के नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने शाही महात्मा की अंतरराज्यीय ड्रग गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग को रोहडू निवासी शाही महात्मा उर्फ शशि नेगी चलता था।

पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। गैंग के लगभग दो दर्जन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। शशि नेगी पेशे से बागवान है और इसकी आड़ में चिट्टा तस्करी को अंजाम दे रहा है। पिछले कई सालों से उसने चिट्टा तस्करी का साम्राज्य खड़ा कर लिया था।

जांच में खुलासा हुआ है कि उसकी गैंग वाट्सअप के जरिए रोहड़ू, जुब्बल और आसपास के इलाकों में चिट्टे की सप्लाई करती थी। इसके अलावा शिमला पुलिस ने अप्पर शिमला के कोटखाई में ड्रग तस्करी की रंजन गैंग का भी भंडाफोड़ किया है। दो दिन पहले इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें दो सगी बहनें शामिल हैं।

शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने अब रोहड़ू उपमंडल में दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस पकड़ी है। दोनों तस्करों को चिडग़ांव थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार देर रात शिमला पुलिस की टीम ने गोसांगो पुल के पास जिजेंडी केंची में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के पास 5.530 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सोहन दास (57) और राजमोहन (34) के रूप में हुई है।

एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल 

उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी उतराखंड के उत्तरकाशी जिला के रहने वाले हैं और अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का हिस्सा हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

‘ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, आखिर किसने भेजी धमकी भरी ई-मेल?

हिमखबर - व्यूरो रिपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार...

टांडा और हमीरपुर मैडीकल कालेज में डाक्टरों सहित भरे जाएंगे अन्य पद

हिमखबर डेस्क डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल...