बोले, संयमित भाषा का प्रयोग करें नेता।
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
प्रदेश के भूतपूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद किशन कपूर ने पालमपुर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के एक नेता द्वारा एक्सपायरी नेताओं का कोई स्थान नहीं दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
किशन कपूर ने उस नेता से पूछा कि उन्हें मंत्री पद से क्यों अपदस्थ होना पड़ा था। उन्होंने याद दिलाया कि एक्सपायरी तो जीवन का शाश्वत सत्य है। जो देर- सवेर प्रत्येक को स्वीकार करना पड़ता है। कोई भी समाज जो बुजुर्ग पीढ़ी को सम्मान नहीं देता वह समाज निश्चित ही पतन की ओर अग्रसर होता है।
कपूर ने राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे स्तरहीन प्रचार पर चिंता व्यक्त की और संयमित भाषा के प्रयोग की सलाह दी।