शिमला (ब्यूरो):
हिमाचल सरकार ने 4 एचएएस अधिकारियों को तबदील किया है। तबदील किए गए अधिकारियों में शिलाई, पालमपुर व काजा के एसडीएम शामिल हैं। तबादला आदेशों के अनुसार शिलाई के एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह को सोलन के आरटीओ पद पर तबदील किया गया है। सोलन के आरटीओ पद पर कार्यरत सुरेश कुमार का तबादला शिलाई में एसडीएम के पद पर किया गया है।
पालमपुर के एसडीएम धर्मेश कुमार का तबादला सरकार ने इसी पद पर काजा के लिए किया है, साथ ही काजा में एसडीएम के पद पर कार्यरत जीवन नेगी का तबादला पालमपुर के एसडीएम पद पर किया है।