सरकाघाट, नरेश कुमार
सरकाघाट में नए एसडीएम राहुल जैन ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया है। वह 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सरकाघाट में पहले रह चुके एसडीएम आईएएस ज़फ़र इक़बाल के बाद दूसरे आईएएस अधिकारी हैं राहुल जैन। ट्रेनिंक के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सरकाघाट में ही हुई है।
वह इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूलों से ही हुई है। इन्होंने इंजिनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है और उनकी आयु मात्र 29 साल है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट में पहली बार वह बतौर एसडीएम तैनात हुए हैं।
जल्द ही यहां की सभी समस्याओं, विकास कार्यों आदि से संबंधित जानकारी लेकर यहां के विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको सरकाघाट की जनता और सभी विभागों का सहयोग बहुत जरूरी है।