सरकाघाट, नरेश कुमार
नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा, चौक – ब्राडता पंचायत के प्रधान योगराज शर्मा, उप- प्रधान कालू राम, रोपड़ी के प्रधान दिनेश कुमार, झंझैल पंचायत के उप- प्रधान कुलदीप सकलानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सरकाघाट उपमंडल की 4 पंचायतों क्रमशः रोपड़ी ,परसदा हवानी , चौक ब्राडता व झंझैल के लोक निर्माण विभाग के डिविजन, कृषि, बागवानी व सीडीपीओ के दफ्तरों को धर्मपुर से सरकाघाट व बीएमओ संधोल से बीएमओ बलद्वाडा के तहत करने के लिए मांगपत्र सरकाघाट एस डी एम कार्यालय के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री को भेजा।
गौरतलब है कि ये चार पंचायतें विधानसभा क्षेत्रों के डीलिमिटेशन से पहले धर्मपुर विधानसभा का हिस्सा थी व इनका विकास खंड भी धर्मपुर ही था। डीलिमिटेशन के बाद इन पंचायतों को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया व विकास खंड भी धर्मपुर से बदलकर विकास खंड गोपालपुर में इनको शामिल कर दिया गया।
ये चार पंचायतें सरकाघाट से बिल्कुल नजदीक स्थित हैं व धर्मपुर इन्हें काफी दूर पड़ता है। सड़क ,कृषि बागवानी, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी संबंधी कार्यों के लिए धर्मपुर या संधोल जाना पड़ता है जिस कारण इन चार पंचायतों के हजारों लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और इन पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इन चार पंचायतों के लोग यह चाहते हैं कि इनके ये विभाग सरकाघाट ही स्थानांतरित कर दिए जाएं । मुनीष शर्मा , योगराज शर्मा, दिनेश व कुलदीप सकलानी ने कहा कि ये मांगें बिल्कुल जायज हैं व प्रशासनिक ढांचा लोगों की सहूलियत के अनुसार होना चाहिए व ऐसे निर्णय सरकार को लोगों के ऊपर जबरन नहीं थोंपने चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इन मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करे व लोगों के पक्ष में फैसला ले।