व्यूरो, रिपोर्ट
पांवटा साहिब के नाहन नेशनल हाइवे सूरजपुर के पास सड़क किनारे पड़े करीब 9 फीट लंबे और बेहद दुर्लभ दिखाई देने वाले इंडियन पाइथन मृत दिखाई दिया। जिसका वीडियो स्थानीय युवाओं ने बनाकर सोशल मीडिया और डाला है ।
सूत्रों के मुताबिक सड़क पार करते वक्त इस पर गाड़ी का टायर चढ़ गया होगा। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के बीओ तपेन्दर, रजनीश व वनरक्षक अमरीक मौके पर पहुंचे।
अजगर के मुंह में खून के निशान है और मौत के कारण जानने हेतु माजरा पशु चिकित्सा विभाग अजगर का पोस्टमार्टम करवा रहा है ।
डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि सूरजपुर के समीप सड़क किनारे एक अजगर मृत मिला है। इसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मुंह में चोट के निशान है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।