शिमला, जसपाल ठाकुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी संजय दत्त की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की अहम बैठक राजीव भवन शिमला में रखी गई थी,इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी,कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर व उपाध्यक्ष अमित पठानिया मौजूद रहे।
इस अहम बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व जिला अध्यक्षो को न्योता दिया गया था,इस बैठक में संजय दत्त ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पिछले 6 महीनों के कार्यों का ब्यौरा लिया उन्होंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की,
संजय दत्त ने पिछले कल खुद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे छात्रों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन में जाकर सराहना की उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार छात्र विरोधी है,
बैठक में बहुत से मुद्दों के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस निगम भंडारी ने आगामी समय मे युवा कांग्रेस किस तरह से प्रदेश की तानाशाही सरकार को घेरेगी उसकी रूपरेखा प्रभारी के समक्ष रखी,इस मौके पर प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों की रिपोर्ट मांगी और संगठन को मजबूत करने के लिए टिप्स दिए,प्रभारी ने साफ तौर से कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी.
उन्होंने युवा कांग्रेस को आस्वस्त किया है कि जो भी युवा अपनी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे उनकी लड़ाई वे स्वयं लडेंगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व देश के लगातार बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई अहम मुद्दे है निगम भंडारी ने प्रभारी को आस्वस्त किया कि जो भी आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा आएंगे. उन्हें ज़मीनी स्तर पर उतारने के लिए युवा कांग्रेस भरपूर प्रयास करेगी और प्रदेश सरकार को घेरने के लिए जो भी मुद्दे है उन्हें जन सहयोग से आंदोलन का रूप देकर लड़ा जाएगा।
इस मौके पर बिलासपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने भी प्रभारी संजय दत्त से विस्तृत चर्चा की ओर अपना पिछले 10 वर्षों के कार्य का ब्यौरा उनके पास जमा किया,प्रभारी ने आशीष ठाकुर के कार्यो को सराहा और संघठन को मजबूत करने के लिए निर्देश जारी किए.
आशीष ठाकुर ने प्रभारी को आस्वस्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में जिला बिलासपुर की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी और निश्चित तौर से 2022 में पुनः कांग्रेस पार्टी सत्ता काबिज करेगी।
इस मौके कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरि कृष्ण हिमराल,प्रदेश महासचिव गोविंद शर्मा,सुरजीत भरमौरी,आलोद चौहान,खुराना,सुक्रान्त भाटिया,अखिल अग्निहोत्री,ऋतिका ठाकुर,अनु मराठा,कांता,पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन राणा,आशुतोष शर्मा,कार्यालय सचिव मान सिंह ठाकुर,जिला अध्यक्ष हमीरपुर मोहिंद्र सन्धु,जिला अध्यक्ष शिमला ग्रामीण रविन्द्र ठाकुर,अध्यक्ष शिमला शहरी अंकुश,अध्यक्ष चंबा सुनाभ पठानिया,पूर्व जिला बिलासपुर सोशल मीडिया संयोजक नरेश कुमार व अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।