शाहपुर, व्यूरो
उपमण्डल शाहपुर के तहत भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त नौ सैनिकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ॐ पैलेस रैत में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम शाहपुर करतार चंद मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर सेवानिवृत्त नौ सैनिकों ने 1971 के युद्ध के दौरान सर्वोच्च वलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं नौसैनिकों ने अपने परिवार सहित दिवस को मनाया। कुछ परिवार के वर्षों बाद एक दूसरे के साथ मिले व अपनी यादों को ताजातरीन किया। वहीं सर्वोच्च वलिदानी वीर नारियों सुरेंद्रा कांता, वंदना,उषा जम्बाल,कुसुम जम्बाल, अंजना शर्मा को भी सम्मनित किया गया।वहीं परिवारिक माहौल में कई गतिविधियों जैसे मयूजिकल चेयर,नृत्य आदि का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि ने सभी की सेहत की कामना की व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर नेवल वेटरन एसोसिएशन के प्रधान राजेश राणा, लेफ्टिनेंट गुरध्यान सिंह,लेफिटनेंट कर्नल भूषण शर्मा,लेफ्टिनेंट नागेंद्र जम्बाल वरिष्ठ वेटरन आरके स्वरूप,बुद्धि सिंह,चन्द्र शेखर भारद्वाज,राजेश महाजन, जीएस पठानिया, बीएस पठानिया सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग,राजीव शर्मा,अधिशाषी अभियंता, जितेंद्र राणा सहित समस्त वेटरन व उनके परिवार शामिल रहे।