शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अलग अलग जगह पर लोगों के लिए शीतल पेय जल किल्लत को दूर करने के लिए तकरीबन हर स्थानों पर स्थापित किए गए वाटर कूलर आंशिक रूप से संचालित है।
उपमंडल शाहपुर के दरगेला पंचायत के चौंक पर स्थापित वाटर कूलर पानी की सप्लाई ना होने के चलते कुछ दिनों से शोपीस बना हुआ है।
चिलचिलाती धूप में गांव वासियों की तो दूर की बात आम जनमानस और राहगीर हलक तर करने के लिए तरस रहे है। लोगों को प्यास बुझाने के लिए चुल्लू भर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों अनिल, विकास, राहुल, रोहित, अभिषेक, पंकज, राजविंदर, देशराज आदि का कहना है कि उन्होंने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को इस बाबत कई बार बताया पर उनके द्वारा पानी की आपूर्ति अभी तक नहीं की गई है।
पंचायत उपप्रधान संदीप कुमार के बोल
पंचायत उपप्रधान संदीप कुमार ने बताया कि पंचायत में लगे हजारों की लागत से लगे सभी प्लांट पूर्ण रूप से चल रहे है। जल शक्ति विभाग की लापरवाही के चलते दरगेला चौंक पर लगा बाटर कूलर ठप पड़ा है।
उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द वाटर कूलर में पानी की सप्लाई करी जाए। जिससे राहगीरों और गांव वासियों को ठंडे पानी की किल्लत ना हो।