शाहपुर, नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत मंडी- पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर सारनू नामक स्थान पर देर शाम एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से जा टकराई।
गनीमत यह रही कि कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जिसके लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल शाहपुर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार हुंडई की i10 कार (HP39B6079) जो कि तेज रफ्तार से कांगड़ा की तरफ से आ रही थी । सारनू में मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप (HP68A1132) से टकरा गई ।
टक्कर इतनी जोर से थी की सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप टकराने के बाद 5 फीट पीछे खिसक गई। घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल आपको भेज दिया गया।
सिविल अस्पताल शाहपुर में एक्स-रे की सुविधा ना होने के कारण दो लोगों को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है।
इस बाबत जब शाहपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन राजपूत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सारनू में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गई। जिसमें कार सवार लोगों को चोटे आई है जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल शाहपुर भेजा गया है।
घायलो की पहचान शाहपुर जनता ब्रास बैंड के मालिक के परिवार के रूप में हुई है।