पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों के साथ की बैठक।
शाहपुर, 29 नवंबर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करते हुए इसका समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों की टीम को अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करना होगा।
यह उद्गार आज शुक्रवार को उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने विकास खंड कार्यालय परिसर रैत में कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों के साथ संबंधित पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
केवल पठानिया ने कहा कि गांवों के विकास को लेकर वे बहुत गंभीर हैं तथा इसके लिए वे सिलसिलेवार तरीके से ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी कड़ी में आज रैत ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मचारियों के साथ वे बैठक कर रहे हैं।
इसके बाद अन्य पंचायतों के कर्मचारियों से भी उनके वहां चल रहे विकास कार्यों का पूरा ब्योरा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर में ग्रामीण विकास के तहत सरकार द्वारा अभी तक 6 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविषय में भी विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवाय योजना के तहत 800 से अधिक पात्र लाभार्थियों को गृह निर्माण की किस्त मिल गई है। केवल ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की बात वे सरकार के समक्ष रखेंगे।
उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मचारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
बैठक में विकास खंड रैत की 21 पंचायतों से आए 16 पंचायत सचिव, 10 तकनीकि सहायक, 11 ग्राम रोजगार सेवक, 4 कनिष्ठ अभियंता और एक खंड अभियंता उपस्थित रहे।