विशाल पंडित ने पास की वेटलिफ्टिंग लेवल 1 कोचिंग परीक्षा

--Advertisement--

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

वेटलिफ्टिंग फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग कोच के लेवल वन के कोर्स को विशाल पंडित ने पास कर लिया है। वेटलिफ्टिंग फेडरेशन या भारतीय भारातोलन संघ द्वारा यह कोर्स साईं (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के पटियाला कैंपस में आयोजित किया गया।

देश में जितने भी खिलाडी खेलकूद के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वह सभी खिलाड़ी सपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में उचित प्रशिक्षण प्राप्त करके देश तथा पूरे विश्व में अपना वह अपने देश का नाम रोशन करते हैं। सपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया उन सभी खिलाड़ियों को उचित सुविधा और प्रशिक्षण प्राप्त करवाता है।

इस तरह वेट लिफ्टिंग को बढ़ावा देने के लिए भी यहां पर कोच के कोर्स का आयोजन किया गया। जिसके लिए पूरे देश पर से लोगों ने आवेदन किया। उनमें से कुछ वेटलिफ्टिंग में वर्तमान में खिलाड़ी भी हैं और कुछ पूर्व में भी खिलाड़ी रह चुके हैं और अब कोच बनकर इस खेल में आगे आना चाहते हैं।

विशाल पंडित ने कठिन प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत करके इस टेस्ट को पास किया है। विशाल पंडित ने बताया कि वह शुरू से ही खेलकूद में अपनी रुचि रखते हैं तथा वर्तमान में वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रभाव को देखकर इस खेल में अपनी रुचि दिखाई है।

उन्होंने वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश का धन्यवाद किया है। जिनके माध्यम से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस कड़े प्रशिक्षण के बाद अब हो वेट लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा सर्टिफाइड कोच हैं और उनका लक्ष्य है की वेटलिफ्टिंग फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर इसके स्तर को और आगे तक ले जाना है ताकि हिमाचल प्रदेश से आने वाले समय में और भी अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निकल कर आएं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...