हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीधी भर्ती से पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें खाली पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया (रुल ऑफ बिजनैस टू फिल अप द पोस्टस) का हवाला दिया गया है।
यह भर्ती ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी सभी श्रेणियों में होने है, जिसमें चयन प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाएंगे।

