शिमला – नितिश पठानियां
परिवहन विभाग सरकार के राजस्व लगातार बढ़ौतरी कर रहा है। विभाग एक सप्ताह के भीतर एक ही वाहन के वीआईपी यानी फैंसी नंबर को बेचकर विभाग ने लाखों रुपए की कमाई कर रहा है। विभाग द्वारा 2 सितम्बर को ई-ऑक्शन के लिए खोले गए चंबा के चुराह के लिए खोले गए एचपी 44 सी-0001 नंबर की ई-ऑक्शन कर 11 लाख 50 हजार रुपए कमाए हैं, यानी यह नंबर ई-ऑक्शन में बिका है। यह नंबर ‘दि सिराज शिक्षा पराशर सभा’ ने खरीदा है।
इस नंबर के लिए विभाग ने 2 सितम्बर को ई-ऑक्शन की थी। जिसमें चुराह व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने इस नंबर पर बोली लगाई थी। वहीं इस नंबर के लिए अग्रिम राशि 30 प्रतिशत 1 लाख 50 हजार रुपए थी। वहीं ई-ऑक्शन का परिणाम 8 सितम्बर को घोषित किया गया था।
इसके बाद सफल बोलीदाता को 3 दिन का समय यानी 11 सितम्बर तक नंबर की 70 प्रतिशत राशि जमा करवाने के लिए दिए थे। ऐसे में नंबर एक फर्म ने खरीदा है। विभाग अब तक 15 करोड़ से अधिक के वीआईपी नंबर बेच चुका विभाग परिवहन विभाग सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ौतरी कर रहा है।
विभाग पिछले डेढ़ साल में करीब 15 करोड़ से अधिक के वीवीआईपी नंबर बेच चुका है। वहीं हर माह नए वीआईपी नंबर ई-ऑक्शन के लिए खोल रहा है। जिससे सरकार का राजस्व भी बढ़ रहा है। अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों मेें अन्य वीवीआईपी भी नंबर ई-ऑक्शन के लिए खोलेगा।