चम्बा- भूषण गुरुंग
उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाले एक गांव में वीरवार देर शाम को एक व्यक्ति, जो कि संबंधित क्षेत्र का वार्ड पंच भी है, को पीटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल व्यक्ति, जिसे मेडिकल कालेज चंबा रेफर किया गया था, को स्वजन उपचार के लिए जालंधर (पंजाब) में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए हैं।
इस मामले में उपमंडल डलहौजी के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वीरवार देर शाम करीब सवा सात बजे तीन लोगों ने वार्ड पंच का रास्ता रोककर उसकी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके चलते वार्ड पंच को काफी चोटें आई जिसे उपचार के लिए वीरवार देर शाम को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी लाया गया था।
उधर, वार्ड पंच के साथ बुरी तरह मारपीट होने की खबर क्षेत्र में फैलने पर गुस्साए लोगों ने वीरवार रात को बाथरी गांव में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया था और यहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।
एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा देर रात को ही मौका पर पहुंच गए थे, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे और यातायात जाम को भी खुलवाया जा सके। एसडीएम व डीएसपी के समक्ष भी लोगों ने आरोपितों के खिलाफ फौरन मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठाई। जिस पर प्रशासन व पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने पर मौका पर ही एफआइआर दर्ज करने का भरोसा दिए जाने के बाद शांत हुए लोगों ने देर रात करीब 11 बजे चक्का जाम खोल दिया था।
डीएसपी डलहौजी ने कहा इस मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि पुलिस इस मामले में गहनता से व हर पहलू से जांच कर रही है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए स्वजन जालंधर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए हैं। घायल व्यक्ति के बयान कलमबद्ध करने व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।