सोलन – रजनीश ठाकुर
वर्मा ज्वेलर्स की 30 दिन, 30 लखपति योजना के तीसरे दिन का एक लाख का ईनाम सोमवार को घोषित किया गया। इस बार की भाग्यशाली विजेता राधिका, उम्र 12 वर्ष, जो मनोज जी की बेटी हैं और VPO नगाली, चायल सोलन से हैं।
राधिका ने 5 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ वर्मा ज्वेलर्स से खरीददारी की थी और अगले ही दिन उनके कूपन में एक लाख के विजेता घोषित हुए। राधिका के परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि इस योजना में हम विजेता बनेंगे।
यह बहुत ही खुशी का मौका है और हम वर्मा ज्वेलर्स का धन्यवाद करते हैं।” वर्मा ज्वेलर्स की 30 दिन, 30 लखपति योजना के तहत हर दिन एक भाग्यशाली ग्राहक को एक लाख जीतने का मौका मिल रहा है, जो एक नवम्बर, 2024 तक जारी रहेगा।
आप भी इस खास अवसर का हिस्सा बन सकते हैं। 8 से 10 अक्तूबर तक नाहन में होने वाली हमारी विशेष एग्ज़िबिशन में या 12 अक्तूबर को रोहड़ू में नए शोरूम की ओपनिंग के दौरान इस योजना का लाभ उठाएं। वर्मा ज्वेलर्स की ’30
दिन, 30 लखपति योजना के तहत अब तक के विजेता
1. अजय कौशल (कुल्लू, आनी) पहला विजेता-3 अक्तूबर
2. रीता चौहान (कोटखाई, शिमला) दूसरा विजेता-4 अक्तूबर
3. राधिका (VPO नगाली, चायल, सोलन) तीसरा विजेता 5 अक्तूबर