धर्मशाला- राजीव जस्वाल
सी एस सी द्वारा कोविड 19 की बन्दिशों के चलते हुए लोगों की सहुलियत के लिये एक मुहिम शुरू की है जिसमे लोग अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र मे जाकर अपना पैसा निकलवा सकते हैं। एक प्रैस वार्ता मे सी एस सी के जिला प्रबन्धक छुनकू राम ( सी आर ठाकुर ) ने बताया कि हमारे सभी कॉमन सर्विस सेंटरों मे यह सुविधा उपल्बध है । लोग अपनी सहुलियत के हिसाब से आधार कार्ड और ए टी एम कार्ड दोनो से ही पैसा निकलवा सकते हैं।
उन्होंने सी एस सी संचालकों से आह्वान किया है कि वे इस कोविड महामारी के दौरान डीजी पे के माध्यम से अपने आसपास के लोगों की सहायता करें। अगर कोई आपके पास पहुंचने मे असमर्थ है तो आप कृपया घर जाकर उसकी सहायता करें। छुनकू राम ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपना पैसा निकलवाने के लिए कोविड नियमों का पालन करते हुए नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाएं।