लंज, निजी संवाददाता
आज लंज में सनशाईन युवा क्लव, चंगर संघर्ष समिति व जमा दो के छात्रों ने सरकार के उदासिन रवेईए को देखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय के भवन से लेकर जहां पर कक्षाएं चल रही है वहां तक विरोध प्रदर्शन किया व सरकार के विरूद्ध रैली भी निकाली।
इसके वाद लोगों ने प्राचार्य महाविद्यालय लंज वीपी पटियाल के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भी सौंपा व सरकार को चेताया है कि 15 दिनों के अंदर अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो मजवूरन उनको महाविद्यालय के परिसर में भूख हडताल पर वैठने को मजवूर होना पडेगा।
आज रैली के दौरान चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया,अपर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी,रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, युवा मंडल के प्रधान गुगलू धीमान,पंकज राणा,रोहित, अनमोल, मुकुल शर्मा,अनीश,सोरभ, रितिक, रजत, विनय, राहूल, प्रशिक्षित पाठक, प्रफूल, अभय गुलेरिया, लवली, मोहित, अभिषेक, साहिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
जन्म सिंह गुलेरिया ने वताया कि लंज महाविद्यालय को चले हुए करीव 6 साल हो गए है, प्ररंतु आज दिन तक स्टाफ की कमी की बजह से यहां पर क्षेत्र के वच्चे अपना दाखिला नहीं करवाते है व उन्हें धर्मशाला, कांगड़ा का रूख करने को मजवूर होना पडता है।
जहां पर पीजी में रहकर पढाई करने को वच्चे मजवूर है। उन्होने वताया कि महाविद्यालय में पिछले दो सालों से राजनितिक शास्त्र की पोस्ट खाली चल रही है। साथ ही अंग्रेजी, कार्मस,म्यूजिक, तवलावादक की पोस्टें खाली चल रही है। क्षेत्र की वच्चों का दृभाग्य है कि आज दिन तक मेथ के प्रोफेसरों की पोस्ट तक नही भरी गई है।
युवा मंडल के प्रधान गुगलू धीमान व एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रशिक्षित पाठक ने वताया कि अगर सरकार ने 15 दिनों के अंदर हमारी मांगों को नहीं माना तो युवा स्थानीय लोगों के साथ महाविद्यालय परिसर में भूख हडताल पर वैठने को मजवूर हो जाएगे जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।