रिवालसर – अजय सूर्या
रिवालसर में तेजस सैनिक कैंटीन में आम जनता के लिए सामान खरीददारी के लिए उपलब्ध होने पर लोगों में खुशी की लहर है। रिवालसर वार्ड नंबर 1 में खुली इस कैंटीन के प्रबंधक कैप्टन गोवर्धन सिंह ने जानकारी दी कि यहां पर लोगों को हर सामान बाज़ार से कम दाम पर उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर इस केंटीन को खोला गया है हम चाहते हैं कि लोगों को इससे भी बेहतर सुबिधा प्रदान कर सके। वहीं लोगों की मांग पर जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, एल ई डी टीवी,एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
सामान खरीददारी कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें यहां खरीददारी करने में बहुत अच्छा लग रहा है और बाजार से कम दामों पर सामान मिल रहा ये हमारे लिए खुशी की बात है।