रिवालसर में बड़ी धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

--Advertisement--

रिवालसर – अजय सूर्या 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में देश भक्तों और शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स और एन एस एस विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वहीं उन्होंने देशभक्ति से संबंधित समूह गीत, नृत्य भाषण भी किया। युवा छात्र हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

इस अवसर पर स्कूल एस एम सी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने स्कूल परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए। देश की आजादी अनेकों देशभक्तों के बलिदान के उपरांत मिली है।

हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है। देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम एक महान और स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। हमें अपने देश की समृद्धि और विकास में योगदान देना चाहिए। शिक्षा, मेहनत, और ईमानदारी से ही हम अपने देश को और आगे बढ़ा सकते हैं।

अंत में उन्होंने देशभक्तों तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमें देश के प्रति वफादार रहने तथा भारत मां से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है। इस मौके पर सभी अध्यापक व प्रधायापक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...