चम्बा, भूषण गुरूंग
राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नवजागृति कला मंच झांसी उत्तर प्रदेश के द्वारा ऑनलाइन करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके लक्ष्य ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्य ने कोरोना महामारी विषय पर भाषण दिया। लक्ष्य वर्तमान में सैक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी का छठी कक्षा का छात्र है।
लक्ष्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी दादी जी, माता पिता, परिवारजनों और अपने अध्यापकों को दिया है। इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लक्ष्य ने काफ़ी पुरस्कार जीते हैं।
छोटी सी उम्र में लक्ष्य को चित्रकारी में भी महारत हासिल है।