शिमला – नितिश पठानियां
अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल कैंप के लिए दो हिमाचली लडक़ों का चयन हुआ है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद युवाओं का चयन हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ की संस्तुति के बाद किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कैंप में चयनित हुए युवाओं में आर्यन ठाकुर (मंडी) तथा जतिन टेगटा (शिमला) शामिल हैं।
महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कैंप 25 जुलाई से 30 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में लगाया जाएगा।
फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा, बिट्टू ने युवाओं के राष्ट्रीय टीम के कैंप में चयन पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने दोनों युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, शिमला फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष पृथ्वी विक्रम सेन, मंडी फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष लीला विलास शर्मा, हमीरपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव संजेश जंबाल, जिला फुटबॉल संघ ऊना के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, महासचिव सुखविंदर सैनी, वीरेंद्र सेन, प्रवीण शर्मा, हितेंद्र पटियाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने आर्यन ठाकुर और जतिन टेगटा को उनके राष्ट्रीय टीम के कैंप में चयनित होने पर बधाई दी है।