राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग-पौंटा में बच्चों की एडमिशन शुरू

--Advertisement--

सरकाघाट, नरेश कुमार

राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग-पौंटा विधानसभा सरकाघाट क्षेत्र में पहली पाठशाला बन चुकी है ! जिसमें आज 30 अप्रैल तक कुल बच्चों की संख्या 162 तक पहुंच चुकी है ।इस मॉडल स्कुल में ग्राम पंचायत पौंटा , ग्राम पंचायत अप्पर बरोट और ग्राम पंचायत सुलपुर-जबोठ के बहुत से ग्रामीण अपने बच्चों की एडमिशन के लिए आ रहे हैं !

आज इस पाठशाला में 12 बच्चों की एडमिशन की गई ! इस तरह से दिन प्रतिदिन यहां पर बच्चों की संख्या में बढोतरी हो रही है ! इस बारे में स्कुल के मुख्याध्यापक चेत सिंह ठाकुर ने कहा की वह स्कूल प्रबंधन समिति और इस स्कुल के समस्त स्टाफ और सभी बच्चों के अभिभावकों का धन्याबाद करता हूं और साथ में सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बच्चों को यहां पर अच्छी शिक्षा मिलें इसके लिए मै हमेशा प्रयासरत रहूँगा !

आजकल इस पाठशाला में हरेक कक्षा के लिए पर्याप्त अध्यापक उपलब्ध हैं । दो अध्यापिकाओं को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से रखा गया है ! और बच्चों को पढ़ने के लिए उनकी इच्छा अनुसार मीडियम हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ाया जा रहा है ! यहां पर आजकल स्कुल का सारा स्टाफ बच्चों को गूगल- मीट एप के द्धारा शिक्षा दे रहे हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से भी बच्चों गॄह कार्य दिया जा रहा है। पाठशाला का स्टाफ हफ्ते में 2 दिन स्कूल में आकर अभिभावकों के मोबाइल को अपडेट करके मोबाइल पर गूगल – मीट एप डाउन लोड कर रहे हैं ! हर तरह से यह पाठशाला सरकाघाट विधान-सभा क्षेत्र में पहली पाठशाला बन चुकी है ! जिसकी सारी जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी को भी दी गई है !

इसमें उच्च अधिकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपालपुर -2 पूरी नजर बनाए हुए हैं ! हर तरह से विभाग और सरकार की तरफ से इस पाठशाला की पूरी सहायता अधिकारी वर्ग कर रहे हैं ! बच्चों के लिए अच्छी व्यवस्था लाने व ले जाने के लिए भी स्कूल प्रबंधन समिति यातायात संबंधी एक गाड़ी का प्रबंध कर रही है !

जब पाठशाला खुलेगी उस गाड़ी में बच्चों को स्कूल में सुबह शाम लाया और छोड़ा जाएगा ! इस तरह से यह पाठशाला नंबर वन पाठशाला बनी हुई है ! इसमें ग्राम पंचायत पौंटा की प्रधान सोनू देवी और जिला परिषद सदस्य श्रीमती ऊषा देवी बीडीसी सदस्य मनीष कुमार जी भरपूर सहयोग पाठशाला को कर रहे हैं ! और स्कूल प्रबंधन समिति इस पाठशाला के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है !

काबिलेगौर है की राजकीय आदर्श केंद्र प्राथमिक पाठशाला ब़ग-पौंटा को फरबरी 2021 में ज्ञानोदय श्रेष्ठ कलस्टर विधालय योजना के अंतर्गत 15 लाख रूपये का अनुदान भी मिल चूका है और यह पाठशाला जिला स्तर पर भी बेस्ट एसएमसी का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है !

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...