लंज, निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज के छात्र पिछले कुछ समय से काफी चुनौतियां का सामना कर रहे हैं पिछले काफी समय से लज मैं सिर्फ तीन कमरों में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं इस कॉलेज में BA, B,COM की कक्षाएं हैं और 6 कक्षाओं को सिर्फ चार कमरों में पढ़ाया जाता है और कॉलेज की स्थिति इस समय अच्छी नहीं है बारिश के समय में पानी की लीकेज और जो कच्ची दीवारें हैं, उनकी मिट्टी गिर जाती हैं.
छात्रों के मन में यह भय बना रहता है कि कहीं दीवारें ना गिर जाए 6 साल पहले 1 प्राथमिक स्कूल को अस्थाई रूप में कुछ समय के लिए एक महाविद्यालय बनाया गया परंतु 6 साल हो गए हैं बच्चे उसी प्राइमरी स्कूल में अपनी महाविद्यालय की पढ़ाई कर रहे हैं और एनएसयूआई और लंज के छात्र यह मांग करते हैं, कि जो अगला सत्र है, जिसका अनुमान 15 अगस्त से लगाया जा रहा है. तो अगले सत्र की कक्षाएं नए कॉलेज में लगाई जाए, क्योंकि जो तकीपुर कॉलेज है, उसका कार्य लगभग 2017 में शुरू हुआ और 2020 में समाप्त हो गया और कॉलेज की कक्षाएं उद्घाटन से पहले ही शुरू कर दी गई थी. इसलिए एनएसयूआई की सरकार से मांग है की, नए सत्र से पहले पहले जो कॉलेज का काम बचा हुआ है उसे पूरा करें.
नए सत्र की कक्षाएं नए कॉलेज में बिठाई जाएं नहीं तो एनएसयूआई तथा कॉलेज छात्र सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे तथा तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। अभी बिल्डिंग इतनी तो तैयार हो ही गई है कि बचे अपनी कक्षाएं न्यु कॉलेज में लगवा सके अगर अगर आप बच्चो को यह कह के पागल बनने की कोशिश करते हो की कॉलेज में फर्नीचर नहीं है तो हमारे बचे यानी की देश का भविष्य नीचे बैठने के लिए भी तयार है.
इसलिए नेय सत्र की कक्षाएं नए कॉलेज में ही लगेगी चाहे आप को मरजी करे बचे इस बार सरकार की बातों में आने बाले नहीं है इस साल वह अपना हक ले के है रहेंगे उस सरकार को क्या पता एक प्राइमरी स्कूल की कची दिंबरो में कॉलेज चला तो दिया है पर बचे कीन किन मुश्किल परस्थितियों में रह रहे है.
सरकार को क्या पता चलेगा वह तो बैठे है अपने A/C वाले कमरों में और अपनी आलीशान गाड़ियों में देश का भविष्य चाहे मारना रहे इन कच्ची दीबरो के नीचे दब कर सरकार को ये बात याद दिला देना चाहते है कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के साथ रही है और अगर देश के भविष्य से आप खिलबाड़ कर रहे हैं तो याद रखियेगा देश का भविष्य और एनएसयूआई चुप नहीं बैठेगी.
NSUI ??