राजकीय उच्च पाठशाला लधियाड ने काव्या वर्षा को किया सम्मानित

--Advertisement--

लधियाड/ भलाड़, शिवू ठाकुर

आज राजकीय उच्च विद्यालय लुधियाड के मुख्याध्यापक एवम अध्यापकों द्वारा लुधियाड पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दरकाटी में रहने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रतिभावान लेखिका काव्य वर्षा को उनके निवास स्थान पर जा कर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।

गौरतलब है कि काव्यवर्षा शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के वावजूद राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेखन के ज़रिए अपनी कलम का लोहा मनवा रही है । पाठशाला के मुख्याध्यापक श्री हरबंत सिंह जी ने बताया कि गत दिनों पाठशाला के अध्यापक श्री सुरेश कौंडल जी जो स्वंय भी एक लेखक एवम साहित्यकार हैं ने काव्यवर्षा द्वारा लिखी हुई पुस्तक” नील गगन को छूने दो की प्रतियां” पाठशाला के पुस्तकालय के लिए दीं ।

पुस्तक में काव्यवर्षा द्वारा लिखी रचनाओं को पढ़ कर मन भाव विभोर हो गया । इतनी प्रतिभाशाली लेखिका और वो भी उसी गांव की जहां ये पाठशाला है ये तो पाठशाला के छात्रों और बाकी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है । बस इसी मकसद से उन से मिलने और उनको सम्मानित करने का विचार बन गया । अतः पाठशाला के बाद शाम को उनके घर जा कर उनको सम्मानित किया गया । और उनके साथ सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान किया ।

काव्यवर्षा ने इस तरह राजकीय उच्च विद्यालय लुधियाड द्वारा उन के हुनर को सम्मानित करने के लिए तहे दिल से राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री हरबंत सिंह, अपने लेखक साथी सुरेश कौंडल जी और अन्य अध्यापकों राकेश शास्त्री, राज कुमार, अक्षय कुमार , आदर्श, नीलम , स्नेह लता, और रविंदर जी का आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर उनके पिता सेवानिवृत कैप्टन श्री बलदेव राज , माता श्री मति पवना देवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का सीना किया छलनी

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का...

कांगड़ा जिला में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू

उपचुनाव: देहरा विस क्षेत्र में मतदान के लिए स्थापित...

भाजपा ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर दी बधाई

कोटला - स्वयमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार...