पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति माह चार हजार के वजीफे का भी प्रावधान, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सितंबर 2022 से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। यह केंद्र यूपीएससी, एचपीपीएससी और संबद्ध सेवा परीक्षाओं के लिए 100 एससी और ओबीसी उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नामांकित उम्मीदवार को एक वर्षीय पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति माह चार हजार रुपये का वजीफा भी प्रदान किया जाता है। सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 9 नवंबर को शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि जिले के पात्र एससी और ओबीसी उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग और मासिक वजीफे का लाभ उठाना चाहिए। उम्मीदवार प्रवेश हेतु https://cubimachaldaccadmission.samarth.edu.in/index.php लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01892228877 तथा मोबाइल न० 9872217578, 8127214944, 8948263285 पर संपर्क किया जा सकता है।