मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 16 को बहुत भारी बारिश की चेतावनी
शिमला, जसपाल ठाकुर
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान जमकर बारिश हुई है। कांगड़ा जिला में तो अंबर ही टूट पड़ा है। वहीं, अब मौसम विज्ञाान केंद्र शिमला ने 18 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पुर्वानुमान लगाया है। 16 जुलाई को तो प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ऐसे में सरकार और प्रशासन को अलर्ट पर रहना होगा। कांगड़ा जिला में जिस तरह बारिश ने कोहराम मचाया है। आने वाले समय में इसकी और भी संभावना बनी हुई है। 16 जुलाई को राज्य के पांच जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर भारी से ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में 16 जुलाई का दिन भी राज्य के 5 जिलों के लिए नाजुक होगा। इसके अलावा अन्य सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहुल-स्पीति में मौसम साफ बना रहेगा। यहां पर बारिश नहीं होगी।
नदी-नाले में उतरे, तो आठ दिन जेेल
अब जिला कुल्लू के व्यास-पार्वती सहित अन्य सहायक नदी-नालों में पर्यटकों ने उतरने की कोशिश, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। निर्देश न मानने वाले पर्यटकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा जाएगा और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए डीसी कुल्लू के द्वारा एक नोफिकेशन की गई है।
इसमें नदी के किनारे जाने वाले पर्यटकों चालान किया जाएगा। वहीं 5000 जुर्माने और आठ दिन जेल का प्रावधान भी रखा गया है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को पुलिस नियमों का पूरा पालन करना होगा। लिहाजा, नदी किनारे मौज-मस्ती पर्यटकों को भारी पड़ सकती है।