नाहन, 15 जून – नरेश कुमार राधे
बहुचर्चित मामले में कालाअंब पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी को मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया है। बीती देर शाम मुख्य आरक्षी का सर्च ऑपरेशन उस समय रुक गया था।
जब CID की टीम ने मुख्य आरक्षी को नारायणगढ़ के समीप एक गांव में एक ट्यूबवेल के नजदीक से ढूंढ निकाला था। इसके बाद रात को मुख्य आरक्षी को सर्किट हाउस लाया गया।
मामले की जांच कर रहे सीआईडी( क्राइम) के डीआईजी डॉक्टर डीके चौधरी मुख्य आरक्षी से पूछताछ करना चाहते थे, ताकि मुख्य आरक्षी के बयान कलमबद्ध किए जा सकें। लेकिन मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से डीआईजी ने पूछताछ को स्थगित कर दिया।
इसके बाद जसवीर सैनी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रात 10:30 बजे तक मुख्य आरक्षी का मेडिकल चेकअप चल रहा था। इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर मुख्य आरक्षी को अस्पताल में दाखिल कर लिया गया।
परिवार ने भी यही मांग की थी कि जब तक जसवीर पूरी तरह स्वस्थ न हो जाये तब तक बयान लेने को लेकर दबाव न बनाया जाए।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले में मुख्य आरक्षी के भाई से फोन पर बात भी की। साथ ही पुलिस महानिदेशक को 24 घंटे के भीतर मुख्य आरक्षी को तलाशने की सख्त हिदायत भी दी थी।
शनिवार को सुबह 11:30 बजे इस मामले में पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता भी बुलाई गई है। देखना ये भी होगा,पेचीदा मामले को सीआईडी कैसे सुलझा पाती है।
बताते है कि मुख्य आरक्षी ने 11 जून को तीन पन्नों का इस्तीफा भी लिखा था, ये एसएसपी तक पहुंचा या नहीं इसको लेकर भी संशय है।
बता दें कि इस मामले ने पिछले चंद दिनों से खासा तूल पकड़ा हुआ है। डीआईजी ने मेडिकल चैकअप के बाद मुख्य आरक्षी को उसके परिवार को सुपुर्द भी कर दिया है। हालांकि यह भी तय है कि स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद हैड कांस्टेबल जसवीर सैनी के बयान कलमबद्ध किए जा सकते हैं।