शिमला, जसपाल ठाकुर
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एन के पंड़ित ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और मण्डी सदर के विधायक अनिल शर्मा कि राजनीतिक लड़ाई पर खूब चुटकी ली है ! उन्होंने कहा कि इन दोनों कि तू तू मैं मैं अब खुलेआम सड़कों पर आ गई है !
आप प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा बेहतर होता अगर प्रदेश के मुखिया प्रदेश के लोगों कि समस्याओं पर ध्यान देते ! पंड़ित ने मुख्यमंत्री कि लोकप्रियता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री से भाजपा का ही विधायक नहीं संभाला जाता वो प्रदेश कि जनता को क्या संभालेगा !
पंड़ित ने भाजपा पर आरोप जड़ते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता में प्रदेश के विधायक कि गाडी एम एल ए कि प्लेट लगाकर मण्डी कि सड़कों पर फर्राटे दार दौड़ रही है और मण्डी ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शन बनकर तमाशा देख रही है ! उन्होंने कहा कि अपने आप को सुपर सी एम कहने वाले जल शक्ति मंत्री का भी मण्डी कि गलियों में खूब पसीना निकल रहा है !
पंड़ित ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार और उम्मीदवारों के दम पर हिमाचल के मुख्यमंत्री और उनके बज़ीरों को गली गली मुहल्ले मुहल्ले घूमने पर मजबूर कर दिया है ! आप प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने अपने 3 वर्ष के शासन काल में काम किया है तो प्रदेश के मुखिया और उनके बज़ीरों को क्या जरूरत है गली गली मुहल्ले मुहल्ले घूमने कि !
उन्होंने भाजपा को खरी खोटी सुनाते हुए खूब लताड़ लगाई और कहा कि प्रदेश में महंगाई बेलगाम हो गई है प्रदेश में बिजली, पानी, खाद्यान पदार्थ, पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस सब महंगे और प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर हेलीकाप्टर को टैक्सी कि तरह घुमाकर पिकनिक मनाने में लगे हुए है जो प्रदेश हित में नहीं है !
पंड़ित ने कहा कि इस बार मण्डी नगर निगम पर आम आदमी पार्टी का ही कब्ज़ा होगा ! उन्होंने कहा भाजपा सरकारी मशीनरी का दुर प्रयोग करके और अपनी सत्ता का रोब दिखा कर वोटरों को डरा धमका रही है तथा किसी को ट्रांसफर करने कि धमकी दे रहें है !
पंड़ित ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कि भाजपा कि गतिविधियों पर पैनी नज़र है इस लिए भाजपा सोच समझ कर प्रचार करें ! पंड़ित ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी भाजपा से खुश ना होकर खूब अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगा कर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहें है !
पंड़ित ने कहा कि प्रदेश कि जनता अब जय राम सरकार से दुखी हो चुकी है आखिर कार मुख्यमंत्री कब तक कर्जे कि वैशाखियों के सहारे इस लंगड़ी सरकार को धकेलते रहेंगे ! पंड़ित ने भाजपा विधायक अनिल शर्मा के दुःख को जायज ठहराते हुए प्रदेश के मुखिया से पूछा कि आखिरकार एक विधायक कब तक अपमान के घुट पीता रहेगा.
मुख्यमंत्री के सामने चुने हुए विधायक का अपमान होता है और मुख्यमंत्री मूक दर्शन बनकर तमाशा देखते है ! उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सत्तासीन होगी !